ETF Funds: ईटीएफ क्या होता है, ईटीएफ में पैसा कैसे लगाए

ETF Full Form: ETF का पूरा नाम Exchange Traded Fund (ETF) है। etf kya hota hai यही लोग आजकल पूछ रहे है। आज के समय में ईटीएफ के बारे में हर कोई बात कर रहा है। लोग एटीएफ के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है। इस लेख में हम आपको Exchange Traded Fund (ETF) के बारे में वह सभी जानकारी शेयर कर रहे है जो आप खोज रहे है।

ETF Kya Hota Hai?

EFT निवेश फंड है, जिसमे आप शेयर के जैसे ही निवेश कर सकते है। भारत में ETF को आप Stock Exchange पर Buy Sell कर सकते है। एक ETF Fund में कई स्टॉक्स, बॉन्ड्स, या सिक्योरिटीज का समूह होता है। शेयर के मुकाबले इसमें जोखिम बहुत कम होता है क्युकी एक ईटीएफ में कई स्टॉक्स होते है। इनमे से अगर कोई स्टॉक गिरेगा तो कोई स्टॉक बढ़ेगा इसलिए इसमें बैलेंस बना रहता है। जैसे mutual fund और Index Fund होते है वैसे ही ETFs होते है। ETFs में Invesment या ETFs में Trading भी आप आम शेयर के जैसे ही एक्सचेंज पर ट्रेड कर सकते है। एक ईटीएफ में कई कंपनियों के शेयर या अलग अलग फंड्स होते है जिससे आपका पैसा ज्यादा सुरक्षित रहता है।

How ETF Sorks in India

ETFs में निवेश पूंजी को विभिन्न कंपनियों में निवेश किया जाता है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) द्वारा ETF लॉन्च किया जाता है।यह कंपनी कोई एक इंडेक्स चुनती है जिसे ETF ट्रैक करता है। इंडेक्स का चुनाव ETF के द्वारा निर्धारित निवेश उद्देश्य के आधार पर होता है। जैसे कि Nifty 50 या BSE Sensex।ETF के लिए एक प्रारंभिक फंड जुटाया जाता है, जो उस इंडेक्स के अनुसार स्टॉक्स बास्केट खरीदने में निवेश किया जाता है। ईटीएफ यूनिट्स एक्सचेंज पर लिस्ट की जाती हैं और फिर शेयर बाजार टाइम में निवेशक इन्हे खरीद बेच सकते है। ETF की बास्केट में मौजूद स्टॉक की कीमत के अनुसार ईटीएफ की कीमतें भी घटती-बढ़ती रहती हैं।

Types of ETFs (ईटीएफ के प्रकार)

विदेशी शेयर बाजार और भारतीय शेयर बाजार में अलग अलग प्रकार के ईटीएफ लिस्ट है। यहाँ पर आपको कुछ भारतीय बाजार में लिस्ट ईटीएफ के बारे में बता रहे है:

  • इक्विटी ईटीएफ: इसमें इक्विटी मार्केट में लिस्ट स्टॉक्स में निवेश किया जाता है। ये ईटीएफ किसी विशेष इंडेक्स या सेक्टर का परफॉरमेंस पर नजर रखते है।
  • बॉन्ड ईटीएफ: इन ईटीएफ के द्वारा अलग अलग प्रकार के बॉन्ड्स में पैसा लगाया जाता है।
  • कमोडिटी ईटीएफ: सोना, चांदी, तेल आदि कमोडिटी में निवेश होता है।
  • सेक्टर और इंडस्ट्री ईटीएफ: इन ईटीएफ का काम होता है किसी विशेष उद्योगों या सेक्टर्स को ट्रैक करना।
  • इंटरनेशनल ईटीएफ: विदेशी बाजार में इन ईटीएफ के द्वारा निवेश किया जाता है।
  • एक्टिव ईटीएफ: ये ईटीएफ सक्रिय रूप से निवेश मैनेजर द्वारा चुनी गई संपत्तियों में निवेश मैनेज किया जाता है।

How to Buy ETFs?

किसी भी ईटीएफ को खरीदने के लिए हमारे पास भारतीय स्टॉक मार्केट NSE और BSE एक्सचेंज का ब्रोकरेज अकाउंट होना चाहिए। आज के समय में लगभग सभी ब्रोकरेज कंपनियों द्वारा ऑनलाइन डीमैट अकाउंट ओपनिंग की सुविधा दी जा रही है। ब्रोकरेज अकाउंट के माध्यम से आप ETFs खरीद बेच सकते है। ईटीएफ खरीदने बेचने के लिए हर ब्रोकरेज कंपनी की फीस अलग अलग होती है, जो नाम मात्र ही होती है। जैसे हम कोई Share Buy Sell करते है ऐसे ही हम ETF Buy Sell कर सकते है।

Top 10 Best ETF In India

समय के हिसाब से Best ETF In India की लिस्ट बदलती रहती है। हम यहाँ कुछ ऐसे बेहतरीन ETF की लिस्ट दी जा रही है जो निवेशकों के बीच काफी यह लेख लिखे जाने के समय में लोकप्रिय हैं। ये ईटीएफ अपने पिछले अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं:

  1. निफ्टी 50 ETF
  2. cpse etf
  3. SBI गोल्ड ETF
  4. HDFC Sensex ETF
  5. ICICI प्रूडेंशियल निफ्टी नेक्स्ट 50 ETF
  6. Kotak Gold ETF
  7. UTI Nifty ETF
  8. Motilal Oswal Nasdaq 100 ETF
  9. Nippon India ETF Nifty 50
  10. SBI ETF Nifty 50

ETF चुनने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • हमेशा ऐसे ईटीएफ का चुनाव करे जिसमे खर्च अनुपात कम से कम हो जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा और शानदार रिटर्न मिलेगा।
  • जिस ETF में ज्यादा लिक्विडिटी हो उसी का चुनाव करे। इससे आपको इसे खरीदते बेचते समय कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • हमेशा कम ट्रैकिंग एरर वाले ईटीएफ का ही चुनाव करे। ऐसे ETF ज्यादा बेहतर माने जाते है।
  • हमेशा ईटीएफ के पिछले प्रदर्शन की जाँच करे जिससे आपको ईटीएफ के भविष्य का सही अंदाजा मिले।

अलग आपको तैयार किये गए इस लेख में कुछ भी ज्ञानवर्धक लगा हो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवारजनो से शेयर करे ताकि उन्हें भी सही जानकारी मिले।

डिस्क्लेमर  हम digitalremark.in पर किसी भी ईटीएफ में निवेश करने की सलाह नहीं देते है। यहाँ पर हम इस लेख के माध्यम से सिर्फ जानकारी दे रहे है। अगर आपको ईटीएफ में इन्वेस्मेंट करना है तो कृपया किसी अच्छे FINANCIAL ADVISOR से सलाह ले।

Leave a Comment