किसी भी बिज़नेस में सफलता हासिल करना है तो उसके लिए आपके पास एक शानदार बिज़नेस आईडिया और प्रभावी रणनीति होना बहुत ही आवश्यक है। आज हम आपके एक ऐसे धांसू बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है जो low investment business ideas की श्रेणी में आता है। यह एक कम लागत वाला व्यवसाय है जिसमे आप पहले पैसे कमाएंगे फिर इसमें पैसे लगाएंगे। यानी की बिज़नेस की शुरुआत में आपको पैसे नहीं लगाने है जब बिज़नेस चलने लगे तब पैसे लगाने है। इस बिज़नेस में आप बहुत ही आसानी से महीने के एक लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इस बिज़नेस की सबसे खास बात है की इसे आगे चलकर और बड़ा बिज़नेस बना सकते है।
हम सभी फेसबुक से बहुत ही अच्छे से परिचित है लेकिन Facebook Marketplace का उपयोग बिलकुल भी नहीं करते है और ना ही इसके बारे में ज्यादा जानकारी है। फेसबुक मार्केटप्लेस के द्वारा हम बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का बिज़नेस शुरू करेंगे। चलिए आगे हम स्टेप बाय स्टेप समझते है।
प्रारंभिक तैयारी जो हमें करनी है
जैसे हमने हमारी बिज़नेस कैटिगरी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का चयन किया है। इसमें हम बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल जैसे रेत, गिट्टी, सरिया, सीमेंट, ईंट, सेनेटरी का सामान, टाइल्स, और लाइट फिटिंग जैसे सामान का काम करेंगे। अब आपको इन सामान को जो भी दुकानदारों बेचते है उनकी एक लिस्ट बनानी है। जैसे ही दुकानदारों की लिस्ट तैयार हो जाती है तो अब हम दुकानदारों से संपर्क करेंगे और उन्हें बताएँगे की हम उनकी बिक्री बढ़ाने और ऑर्डर लाने में मदद करेंगे। इस सर्विस के बदले में हम आपसे बहुत छोटा सा कमीशन लेंगे। लगभग 90% दुकानदार तैयार हो जायेंगे क्युकी आप तो उन्हें अलग से आर्डर लेकर दे रहे हो जिसमे उन्हें कुछ भी नहीं करना है। लेकिन हमारा बिज़नेस इन दुकानदारों से कमीशन लेने का नहीं है।
अब फेसबुक मार्केटप्लेस का सेटअप करे
आप गूगल में सर्च करे Facebook Marketplace और सर्च रिजल्ट में आपको Facebook Marketplace: Buy and Sell Items Locally or Shipped का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करेंगे तो एक प्रोडक्ट लिस्टिंग पेज ओपन होगा। यहाँ Create New Listing पर क्लिक करे और आप जो भी प्रोडक्ट सेल करना चाहते है उन्हें एक एक करके जोड़े। संपर्क करे में आप अपना मोबाइल नंबर और नाम डाले। आज के समय में हर व्यक्ति फेसबुक का उपयोग करता है जिससे आपको बहुत ही आसानी से ग्राहक मिलेंगे।
ऑर्डर लेना और मटेरियल देना
फेसबुक मार्केटप्लेस पर आपको आर्डर मिलना शुरू हो जायेंगे। जैसे ही आर्डर आता है आपको उससे सम्बंधित दुकानदार से संपर्क करना है और ग्राहक को डिलीवरी करवानी है। मटेरियल देकर ग्राहक से पेमेंट कलेक्ट करे और अपना कमीशन काटकर दुकानदार को उनका पेमेंट दे देना है।
फाइनल बिज़नेस ये होगा
कुछ ही समय में फेसबुक मार्केटप्लेस पर आर्डर की संख्या बढ़ने लगेगी और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। अब आपको देखना होगा की अभी तक आपने कौन सा मटेरियल ज्यादा बेचा है और की मटेरियल पर आपको ज्यादा कमीशन मिलता है। अब जिस भी मटेरियल की डिमांड सबसे ज्यादा होती है उस मटेरियल की आपको डीलरशिप लेकर अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना है।
ये बिज़नेस आईडिया भी आप देख सकते है
- Business ideas: 1 लाख महीने की कमाई, सिर्फ एक टेबल और कुर्सी से शुरू
- Business ideas: दीपावली तक 10 लाख की कमाई करना है तो, इस मशीन से आप कर सकते है
- Business ideas – छोटी सी दुकान से महीने की 1 लाख रूपये की कमाई, फ्री में मिलेगी पब्लिसिटी
- Business ideas – डेढ़ लाख महीना कामना है तो अपने शहर में शुरू करे यह बिज़नेस
- Business Ideas – ₹10 हजार के केमिकल से ₹1 लाख कमाने का आसान तरीका