यदि आप दूसरे के लिए नौकरी नहीं करना चाहते है और खुद का काम करना चाहते है तो आपको कोई ना कोई बिज़नेस शुरू करना चाहिए। अगर सही प्लानिंग के साथ कोई बिज़नेस शुरू करे तो नौकरी से ज्यादा कमाई बहुत ही आसानी से की जा सकती है। आज आपको हम एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बता रहे है जिसे आप एक छोटी सी दुकान से शुरू करके प्रतिमाह 1 लाख से भी ज्यादा की कमाई कर सकते है।
Best Small Business Idea with low investment
कुछ साल पहले तक तो लोग ऐसी दुकान पर जाना ज्यादा पसंद करते थे जहा पर सभी प्रोडक्ट्स एक साथ मिल जाए। लेकिन लोग अब ऐसी दुकान ढूंढते है जहा पर किसी कैटिगरी की स्पेशलिस्ट हो। आपको अपनी खास पहचान बनाने के लिए मार्केट में एक छोटी सी 10X10 की दुकान किराये पर लेकर उसमे zero waste products की दुकान शुरू करनी है। आपकी दुकान का लोग फ्री में प्रचार करेंगे क्युकी आप जो प्रोडक्ट बेच रहे हो उनसे पर्यावरण की रक्षा होती है और प्लास्टिक कचरा नहीं निकलता है।
हम यहाँ पर आईडिया के लिए आपको कुछ प्रोडक्ट की लिस्ट बता रहे है। पूरी लिस्ट तो आपको रिसर्च करके बनानी होगी, लेकिन इससे आपको आईडिया लग जायेगा की इसमें कितना दम है।
जीरो वेस्ट प्रोडक्ट लिस्ट
- कंडीशनर बार: प्लास्टिक पाउच नहीं बल्कि बार के रूप में कंडीशनर आता है
- शैंपू बार: शेम्पू भी बार के रूप आता है।
- बंबू टूथब्रश: बांस की लकड़ी से तैयार किया हुआ टूथब्रश होता है।
- बंबू हेयर ब्रश: बालों का ब्रश भी बांस की लकड़ी से बना होता है।
- ब्यूटी प्रोडक्ट्स: ये ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स होते है जिनमें प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल भी नहीं होता है।
- कपड़े के रुमाल: टिशू पेपर नहीं यहाँ मिलेंगे पतले कपड़े के रुमाल।
- प्लास्टिक-फ्री टूथपेस्ट: टूथपेस्ट प्लास्टिक पैकिंग में नहीं होगा।
- स्टेनलेस स्टील रेजर: शेविंग के लिए स्टेनलेस स्टील का रेजर।
ये लिस्ट बहुत छोटी सी है इसे आप बड़ी लिस्ट में बदलिए और अपनी जीरो वेस्ट प्रोडक्ट की दुकान शुरू कीजिये।
आप जो भी प्रोडक्ट बेचोगे उससे पर्यावरण की रक्षा होगी इसे आप मार्केट में सुर्खिया बटोरोगे। मीडिया में आपकी इस दुकान की चर्चा होगी, जिससे आपको विज्ञापन पर बिलकुल भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। लोग आपकी दुकान की माउथ पब्लिसिटी करेंगे। समय समय पर लोकल मीडिया और इनफ्लुएंसर को आप बताते रहेंगे की आपने कितने प्रोडक्ट बेचकर कितना प्लास्टिक कचरे में मिलने से रोका है, जिससे दुकान सुर्खियों में हमेशा बनी रहेगी।
कॉम्पिटिशन कम होने के कारण इस इन प्रोडक्ट्स में मार्जिन बहुत ही अच्छा है। आज के समय में किसी भी शहर में एक भी ऐसी दुकान नहीं होगी जिसमे Zero-waste products की सभी रेंज मौजूद हो। अगर आप सभी खर्चे काटकर जोड़ेंगे तो भी आप 1 लाख से ऊपर की कमाई इसमें करेंगे।
ऐसे ही छोटे बिज़नेस आइडियाज
- Business ideas: 1 लाख महीने की कमाई, सिर्फ एक टेबल और कुर्सी से शुरू
- Business ideas: दीपावली तक 10 लाख की कमाई करना है तो, इस मशीन से आप कर सकते है
- Business ideas – छोटी सी दुकान से महीने की 1 लाख रूपये की कमाई, फ्री में मिलेगी पब्लिसिटी
- Business ideas – डेढ़ लाख महीना कामना है तो अपने शहर में शुरू करे यह बिज़नेस
- Business Ideas – ₹10 हजार के केमिकल से ₹1 लाख कमाने का आसान तरीका