अगर आपके पास इतनी पूंजी नहीं है की आप बाजार में किसी अच्छी लोकेशन पर दुकान या ऑफिस किराये पर ले सके या किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सके तो कोई बात नहीं फिर भी आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप कोई ऐसे बिज़नेस की तलाश में हो जिसमे आपको बहुत कम इन्वेस्ट करना पढ़े और आपका बिज़नेस भी अच्छे से चल निकले तो आपको आज हम एक ऐसे बिज़नेस की जानकारी दे रहे है जिसमें आपको ना ही महंगी दुकान किराये पर लेना है और ना ही कोई प्रोडक्ट बनाने के लिए मशीन खरीदनी है। आप किसी भी जगह पर अपना बिज़नेस शुरू करके महीने के 1 लाख से भी ज्यादा कमा सकते है सिर्फ एक टेबल और कुर्सी चाहिए।
हमारे देश में एक तरफ बेरोजगारी भी बहुत है तो दूसरी तरफ ऐसे लोग भी बहुत है जो अपनी स्थाई नौकरी को छोड़कर, नए नए पैसे कमाने के तरीके अपना रहे है। सभी लोगो को अपने जीवनकाल में किसी असिस्टेंट की आवश्यकता पड़ती ही है। कभी मेहमानो के लिए या कोई विशेष इवेंट पर या घर पर कोई कार्यक्रम में। बड़ी कंपनियों को भी सेमिनार करने पर खाली पड़ी कुर्सीको को भरना पड़ता है, शादी विवाह में भी असिस्टेंट की जरुरत होती है। अब पहले जैसे शादी विवाह में काम रिस्तेदार नहीं करते है अब असिस्टेंट करवाते है। इसी परिवर्तन से आप फायदा उठा सकते है और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
हम Daily Wage Assistant Services बिज़नेस की बात कर रहे है। इस बिज़नेस को आप शुरू कर सकते है। आपको बस ऐसे बेरोजगार युवक युवतियों का डाटा तैयार रखना है जो एक दिन के लिए भी काम करने को तैयार हो। उनके काम के अनुभव के अनुसार आपको अलग अलग लिस्ट तैयार कर लेनी है। इन्हे आपको महीने का वेतन नहीं देना है बल्कि सिर्फ उस दिन का वेतन देना है जिस दिन वो काम पर होंगे। जब भी आपको जितने लोगो की डिमांड आये उतने युवाओ आप जॉब पर भेज दे। इसमें 30% आपका कमीशन काटकर आप उन्हें पेमेंट कर दे।
कॉलेज विद्यार्थी आपके लिस्ट में सबसे ज्यादा होंगे क्युकी ये विद्यार्थी 10 से 6 की नौकरी नहीं कर सकते है। कोई ऐसा काम भी नहीं कर सकते जिसमे उन्हें रोज काम पर जाना पड़े। ऐसे में आपके पास युवाओ की कमी नहीं होगी क्युकी उनके लिए आपके आप काम करने की आजादी होगी।
इस बिजनेस में कमाई बहुत ही अच्छी है। रोज के खर्चो की बात करे तो आपको अपने ऑफिस का किराया और बिजली बिल देना है। आप जितना भी कमाएंगे उसमे से 30% आपका प्रॉफिट रहेगा। सभी खर्चे निकलने के बाद भी आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा होगा। अगर आप इसमें ठीक से काम करते है में महीने के एक से डेढ़ लाख रुपए बहुत ही आसानी से कमा सकते है।
ऐसे ही छोटे बिज़नेस आइडियाज
- Business ideas: 1 लाख महीने की कमाई, सिर्फ एक टेबल और कुर्सी से शुरू
- Business ideas: दीपावली तक 10 लाख की कमाई करना है तो, इस मशीन से आप कर सकते है
- Business ideas – छोटी सी दुकान से महीने की 1 लाख रूपये की कमाई, फ्री में मिलेगी पब्लिसिटी
- Business ideas – डेढ़ लाख महीना कामना है तो अपने शहर में शुरू करे यह बिज़नेस
- Business Ideas – ₹10 हजार के केमिकल से ₹1 लाख कमाने का आसान तरीका